Punjab

झपटमारों ने छीना महिला का पर्स, पकड़ने की कोशिश की तो हाथापाई कर हुए फरार

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर मुख्य डाकखाने के नजदीक प्रेस क्लब चौक पर मोटरसाइकिल सवार झपटमारों ने महिला से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। मौके पर मौजूद एक युवक ने उनका पीछा भी करने की कोशिश की लेकिन झपटमार हाथापाई कर फरार हो गए।इस बारे में जानकारी देते हुए महिला शीना ने बताया कि वह गोविंदगढ़ से आकर बस्ती नौ जा रही थी। प्रेस क्लब चौक पर उन्होंने इसके लिए ऑटो बदलना था। जैसे ही वह यहां पहुंची तो मोटरसाइकिल पर सवार झपटमार आए और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। उन्होंने मोबाइल बचाने की कोशिश की तो झपटमारों ने पर्स छीन लिया और मोबाइल फेंक कर भाग निकले। उन्होंने शोर किया तो नजदीक ही मौजूद विपुल नामक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उनके पीछे मोटरसाइकिल लगा दिया। वह गुरु नानक मिशन चौक तक झपटमारों का पीछा करते रहे लेकिन वहां पर झपटमार उनसे हाथापाई करते हुए भाग निकले।

Related Articles

Back to top button