महिला अध्यापक को स्कूटी समेत गिराकर पर्स छीन भागे लुटेरे

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर सोमवार को शहर के एकदम पॉश इलाके अर्बन एस्टेट में बदमाश स्कूटी सवार महिला अध्यापक का पर्स ले भागे। इसमें 5 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन और कुछ अहम दस्तावेजों का नुकसान हो गया। साथ ही टीचर स्कूटी से गिर जाने के कारण घायल भी हो गई।सरकारी प्राइमरी स्कूल ब्वायज, गढ़ा में पढ़ाने वाली सीमा महाजन ने बताया कि सोमवार को उनके स्कूल में इंस्पेक्शन था। दोपहर बाद वापसी में बाजार से सब्जी और बाकी सामान खरीदा। इसके बाद जब घर लौट रही थी तो पीछे से मोटरसाइकल पर आ रहे दो युवकों ने उनसे पर्स छीन लिया। बचाव की कोशिश में वह स्कूटी से गिर पड़ी। उनके घुटने और टखने छिल गए।बताया यह भी जाता है कि सीमा महाजन का बेटा आईटी का माहिर है। जैसे ही मोबाइल झपटा गया, उसने तुरंत उसकी लोकेशन निकालनी शुरू कर दी और थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस को बताता रहा। इसके बावजूद पुलिस झपटमारों का पता नहीं लगा सकी। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।सीमा महाजन ने कहा कि मोबाइल में वह कई व्हाट्सएप्प ग्रुपों से जुड़ी हुई थी, जिनमें बच्चों के ग्रुप भी शामिल थे। अब मोबाइल झपटे जाने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में भी परेशानी होगी। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि झपटमारों की तलाश की जा रही है। साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।