Punjab
महानगर में 120 फूटी रोड पर कार में ख़ून से लथपथ लाश मिली

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर महानगर में 120 फूटी रोड पर कार में ख़ून से लथपथ लाश मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार और लाश के क़ब्ज़े में ले लिया। मृतक की पहचान बिक्का निवासी ईश्वर कालोनी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।