Punjab
बत्रा पैलेस के मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर के गोपाल नगर में स्थित बत्रा पैलेस के मालिक हीरा बत्रा की तरफ से खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। हीरा बत्रा को कपूरथला चौंक स्थित एक निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। खुदकुशी जैसा कदम उठाने के कारण घरेलू क्लेश बताया जा रहा है। मिली जानकारी मुताबिक हीरा बत्रा का अपने भाई के साथ काफ़ी समय से घरेलू कलेश चलता आ रहा है। इसी परेशानी के चलते हीरा बत्रा ने शनिवार रात ज़हरीली चीज़ निगल कर खुदकुशी करने की कोशिश की है। सूचना मिलने पर थाना नंबर -2 की पुलिस मौके पर पहुँची और मामलो का जायज़ा लिया। मौके पर एसएचओ जतिन्दर सिंह का कहना है कि हीरा बत्रा अभी अपने बयान देने की हालत में नहीं हैं और उनके बयान लेने के बाद मामलो में बनती कार्यवाही की जाएगी।