Punjab

सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो वायरल करने वाले गिरफ्तार

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ 1 और थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने अवैध हथियार सहित सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी किला मोहल्ला, बस्ती बावा खेल, रमन कुमार उर्फ बब्बू पुत्र सुभाष चंद्र वासी मधुबन कालोनी के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी बब्बू ने 4 सितंबर को देसी पिस्तौल के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर कारवाई करते हुए नाखावालां बाग से दोनों आरोपियों को 32 बोर के देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोबाइल सहित काबू कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर असला एक्ट तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button