गरीब तथा जरूरतमंद लड़कियों की शादी मे उपहार के रूप में दिया जाएग सामान

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर अलायंस क्लब जालंधर समर्पण द्वारा ‘समर्पण’ प्रोजेक्ट जारी है। जिसके तहत गरीब तथा जरूरत परिवारों की लड़कियों की शादी पर जरूरत का सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। इसी क्रम में क्लब के प्रधान एनके महेंद्रू की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवार की लड़की को शादी का सामान दिया गया।इस दौरान विशेष रूप से शामिल हुए केएल साहनी ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि कन्यादान में सहयोग करना वास्तव में पुण्य का कार्य है। क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्होंने हर संभव सहयोग देने पर विश्वास दिलाया। एनके महेंद्रू ने कहा कि क्लब की तरफ से पर्यावरण संरक्षण तथा राष्ट्रीयता की भावना का संचार करने के साथ-साथ उक्त प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा संस्थापक जीडी कुंद्रा व कुलविंदर फुल्ल भी मौजूद थे।