Punjab

सड़क पड़े गड्ढे तथा बजरी दुकानदारों के लिए बने परेशानी का सबब

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर शहर में स्थित शास्त्री मार्केट चौक की सड़क पिछले लंबे समय से खस्ताहाल है। आलम यह है कि सड़क पर गहरे गड्ढे तथा बिखरे हुए पत्थर दिखाई देते हैं। सड़क की यह स्थिति पिछले करीब एक दशक से है। खास बात यह है कि खस्ताहाल सड़क पर कभी पैचवर्क करने की भी जहमत नहीं उठाई गई।शास्त्री मार्केट चौक से लेकर नई कचहरी चौक तक सड़क पिछले लंबे समय से खस्ताहाल है। जगह-जगह पड़े गड्ढे तथा उनसे निकलने वाली बजरी व पत्थर राहगीरों के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के दुकानदारों के लिए भी परेशानी का सबब बन चुके है। यहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण अक्सर बजरी तथा पत्थर उड़कर आसपास की दुकानों में गिरते हैं। तेज रफ्तार होने के कारण यहां अक्सर वाहन हादसाग्रस्त हो जाते है।इस खस्ताहाल सड़क पर। इसमें एशिया के सबसे बड़े स्पेयर पार्ट्स के बाजार सहदेव मार्केट व संजय गांधी मार्केट के अलावा कई ऐसे इलाके आते हैं, जहां पर दिनभर कारोबार का दौर चलता है। लेकिन खस्ताहाल सड़क से उनका कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। वही बारिश के दिनों में इस रोड की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। मामूली बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भरने तथा बारिश बंद होने के बाद भी एेसी ही स्थिति बनी रहने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम प्रशासन को लोगों की इस समस्या को गंभीरता के साथ लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button