Punjab
आधे घंटे की बारिश से गाँधी कैंप की गालिओ मे हुआ जलभराव

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। शहर मे शुक्रवार सुबह हुई आधे घंटे की तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कई शहर के कई इलाकों और जगह जलभराव हो गया। पानी की निकासी न होने के कारण गाँधी कैंप की गालिओ और सड़को पर पानी ही पानी जमा हो गया। इस कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
गाँधी कैंप मे अधिकतर सीवरेज पाइपें जाम होने के कारण मामूली बारिश से भी जलभराव हो जाता है। लोगों को इससे समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन इलाके की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
एक बार फिर चुनाव आने को हैं, लेकिन उनकी पानी निकासी की समस्या का कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है।