Punjab
बच्चों का टीकाकरण कम्युनिटी हाल करवाने के लिए मेयर को दिया मांगपत्र

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर : वार्ड-35 के पार्षद पति रुतेश निहंग ने बुधवार को मेयर जगदीश राजा को मांगपत्र दिया, जिसमें मांग की है कि भार्गव कैंप स्थित डिस्पेंसरी में बच्चों का टीकाकरण करवाने व अन्य बीमारियों का चेकअप करवाने वाले मरीजों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है।निहंग ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरा तरह से टला नहीं है, इसलिए सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए यह टीकाकरण व अन्य चेकअप रोशन लाल कम्युनिटी हाल में होने चाहिए। इससे जहां शारीरिक दूरी का पालन हो सकेगा। वहीं, बच्चों व मरीजों को डिस्पेंसरी में कम जगह होने के कारण आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।