Punjab

पुरानी पेंशन की बहाली संघर्ष कमेटी ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर सीपीएस कर्मचारी यूनियन पंजाब तथा पुरानी पेंशन की बहाली संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर लंबित मांग को लेकर वीरवार को इस संबंध में जारी हो हुए नोटिफिकेशन की कॉपियां जलाई। डीसी ऑफिस के सामने पहुंचे दोनों संगठनों के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान संगठनों के प्रमुख सुखजीत सिंह व जसवीर तलवाड़ा ने कहा कि 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पेंशन स्कीम में शामिल नहीं किया गया है। जिससे मुलाजिमों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो चुकी है। उक्त मांग को लेकर कई बार आवाज बुलंद की जा चुकी है। जिस पर सरकार ने अभी तक सुनवाई नहीं की है।जिला प्रधान दविंदर भट्टी तथा अमनदीप सिंह ने कहा कि उक्त मांग को लेकर सरकार द्वारा 2019 में कमेटी रिव्यू कमेटी का गठन किया गया था। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नतीजतन, इस नोटिफिकेशन की कॉपियां चलाई गई है। इसके अलावा फैमिली पेंशन देने तथा मुलाजिमों को डीए की बकाया किस्त जारी करने को लेकर भी मांग की जा रही है। इस अवसर पर गुरबचन कुमार, हरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, पवन कुमार तथा सगल राम मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button