Punjab

शेर सिंह कॉलोनी में लोगों ने मिलकर पकड़ा झपटमार

विशाल भगत की रिपोर्ट 

जालंधर शहर मे पडती शेर सिंह कॉलोनी में भी लोगों ने हिम्मत दिखाई। और एक झपटमार को काबू कर लिया जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शेर सिंह कॉलोनी में यह झपटमार सब्जी वाले का मोबाइल लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। हालांकि गिरोह के दो सदस्य वहां से फरार होने में कामयाब रहे।सब्जी वाले ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य थे। एक उसके पास आया और कहा कि फोन करना है और मोबाइल मांगा। जैसे ही सब्जी वाले ने मोबाइल निकला तो उसने मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। तब सब्जी वाले ने वहां शोर मचाना शुरू कर दिया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने इसे भागते हुए धर दबोचा। इसके बाद उन्होंने झपटमार की पिटाई भी की। घटना की सूचना मिलने पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कहा कि अभी इसे थाने ले जाकर पूछताछ की जाएगी। इसके लिए सब्जी वाले से शिकायत भी ली जाएगी। हालांकि पकड़ा गया झपटमार इससे मुकरता रहा।

Related Articles

Back to top button