विधायक ने शहर के विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली

विशाल भगत की रिपोर्ट
करतारपुर स्थानीय विधायक सुरिदर सिंह चौधरी, एसडीएम-टू राहुल सिधू और नायब तहसीलदार मनोहर लाल मंगलवार को छुट्टी वाले दिन नगर कौंसिल करतारपुर पहुंचे। यहां कार्यसाधक अफसर चरणदास एवं स्टाफ सदस्यों ने इनका स्वागत किया। इस दौरान शहर के विकास कार्य के बारे में चर्चा की गई, इसके अलावा कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए भी रूपरेखा तैयार की गई।
इस दौरान विधायक सुरिदर सिंह चौधरी, एसडीएम राहूल सिधू ने कार्य साधक अफसर चरणदास से शहर के विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने काफी समय से करतारपुर की एक दर्जन के करीब रुकी हुई सड़कों के कार्यो के दोबारा टेंडर लगाने की बात की। इसके अलावा एसडीएम सिधू ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए शहर के पार्षदों से सभी 15 वार्डो में अधिक से अधिक टेस्ट करवाने की अपील की।
वहीं, विधायक चौधरी ने कहा कि करतारपुर में जल्द सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू होगा। इसके लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं और शहर की एक दर्जन के करीब तारकोल वाली सड़कों का ठेकेदारों द्वारा टेंडर न लेने के कारण सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है, अब जल्द ही उक्त सड़कों को बनाने की प्रक्रिया में बदलाव करने के बाद जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे और सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर एसओ राजेश रैनी, , शिव कुमार, अजय कुमार एवं पार्षद पति गुरदीप सिंह मिटू इत्यादि मौजूद थे।