Punjab

दुकान के शटर तोड़े और ऑटो में लाद ले गए सामान

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की नाक तले शहर में चोरी का नया गिरोह सक्रिय हो गया है, जो ऑटो में आते हैं और दुकान से सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं। यह चोर गिरोह मंगलवार आधी रात को पठानकोट चौक पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस चोर गिरोह ने पठानकोट चौक के नजदीक स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान साई इंटरप्राइजेज का शटर तोड़ा और वहां से चोरी कर ली।दुकान के मालिक राजिंदर तलवाड़ ने बताया कि उनकी दुकान में से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स, ट्रैक्टरों के ब्लॉक और कबाड़ का सामान चोरी हुआ है। इसके साथ ही इन चोरों ने सुमित ऑटो की दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कब्जे में लेकर उसमें दिख रहे ऑटो व चोरों की पड़ताल शुरू कर दी है।
ऑटो की आड़ में रेकी, फिर चोरीऑटो में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आने के बाद शहर के व्यापारियों में खौफ का माहौल है क्योंकि यह गिरोह दिनभर ऑटो में रेकी करता रहता है और देख लेता है कि खुली दुकान के अंदर कौन कौन सा सामान पड़ा है। इसके बाद रात को फिर आटो लेकर निकलते हैं और शटर तोड़कर चोरी कर लेते हैं।

Related Articles

Back to top button