आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना जांच के लिए ऑक्सी मित्र किया गया लांच

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर बुधवार को जालंधर में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए ऑक्सी मित्र कैंपेन शुरू करने आए पंजाब आम आदमी पार्टी के इंचार्ज एवं दिल्ली के एमएलए जरनैल सिंह व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कोरोना वायरस फैलने और मौतों के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ने और मौतों के बढ़ने का बयान दिया है, उससे लोगों के दिलों में खौफ पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री का काम लोगों को डराना नहीं बल्कि बचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देने के लिए पब्लिक से माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि पंजाब में लोगों के इलाज के लिए क्या प्रबंध किए गए हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए पंजाब सरकार की नीति पूरी तरह से फेल साबित हुई है। जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब में कोरोना से मृत्यु दर दिल्ली के मुकाबले काफी ज्यादा है। दिल्ली के मुकाबले पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाएं कम हैं क्योंकि पंजाब सरकार का बजट स्वास्थ्य क्षेत्र पर दिल्ली के मुकाबले सिर्फ 20 फीसद ही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हर गांव में एक टीम गठित की जाएगी जो लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेगी। इन्हें ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि गांव में कहीं भी अगर किसी को यह संदेह होता है कि वह बीमार है, तो उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए टीम मौके पर पहुंचेगी।