डंप पर कूड़े से भरा ट्रक रोककर लोगों ने किया प्रदर्शन

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर ज्योति नगर में कूड़े के डंप के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया। पुडा मार्केट में धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि नगर निगम के धक्के शाही के कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। धरने में विशेष रूप से शामिल हुए पूर्व विधायक एवं अकाली नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि जब तक दम को खत्म नहीं किया था तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इलाके के लोगों ने कहा कि नगर निगम पूरी प्लानिंग के साथ बनी गई रिहायशी स्कीम को बर्बाद करने पर तुला है। प्रिंसिपल इंदरजीत सिंह इंदरजीत सिंह सोनू आशा अग्रवाल ने कहा कि यहां कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए जब डंप का एक रास्ता बंद किया तो नगर निगम ने दूसरा तथा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि वह लोग कूड़े के डंप को खत्म करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं और नगर निगम इस पर ध्यान तक नहीं दे रहा। 10 दिन पहले दी गई चेतावनी के बावजूद भी नगर निगम निगम को खत्म करने या किसी अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लोगों ने कहा कि यहां से सिर्फ आधा किलोमीटर दूर नगर निगम का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है जहां पर 84 एकड़ जमीन है। डंप को वही शिफ्ट किया जाना चाहिए।