सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। वार्ड नंबर 65 गाँधी कैंप मार्किट के डॉ विजय क्लिनिक वाली गली निवासियों पर बरसात और सीवरेज जाम की दोहरी मार पड़ रही गली में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने से गली तालाब बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।मोहल्ला निवासियों ने नगर निगम और इलाका पार्षद पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि पिछले एक महीने से वो गली में सीवरेज का पानी खड़ा होने से इस समस्या को झेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। लोगो का कहना है की गंदा पानी खड़ा रहने से जिस से उन्हें बीमारी फैलने का डर बना रहता है। इस मौके पर गली निवासी नरेश, नवी ,सतनाम, रमन ,करमजीत ,रोहित आदि ने बताया की सीवरेज जाम होने से उनको ही ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है और गंदगी व सीवरेज के पानी से उठने वाली बदबू से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में ये समस्या तो और ज्यादा हो जाती है, जिसके कारण सीवर से गंदा पानी निकलकर गली में जमा होता रहता है और तो और सीवरेज के ओवरफ्लो होने से दूषित पानी उनके घरों के आगे खड़ा है जी से उनका घरो से निकलना दूभर हो जाता है और इस समस्या के कारन गली में पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने बताया की गंदे पानी में से गुजरने के लिए उन्होंने रास्ते में ईंटें लगाई हुई हैं उनहोबे बताया की सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होने सारा दिन गली में खड़ा रहने से विभिन विभिन प्रकार के मछर पैदा होने लगे है इस मौके पर लोगो ने नगर निगम और इलाका पार्षद से अपील की है की उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाये अगर उनकी इस समस्या का हल न हुआ तो वो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायँगे ।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्ष से वार्ड नंबर 65गाँधी कैंप के निवासी सीवरेज जाम और बरसात के पानी के समस्या से जुंझ रहे है जिसका अभी तक कोई हल नहीं किया गया वही जब इस बारे में इलाका पार्षद अंजलि गन्नू से बात की गयी तो उनके पार्षद पति राकेश कुमार गन्नू ने कहा की ये गली उनके वार्ड की हद में नहीं आती ये कह कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया