Punjab

हिंदुस्तान शिवसेना 31 अगस्त को पंजाब बंद का करेगी विरोध

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। हिंदुस्तान शिवसेना के शहरी उप प्रधान विशाल कुमार ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा की खालिस्तान के समर्थकों द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद की दी गई कॉल का हिंदुस्तान शिवसेना द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा उन्होंने राज्य के हर वर्ग के लोगों से अपील की कि वे पंजाब का माहौल खराब करने वाले संगठनों का विरोध करें। शहरी उप प्रधान विशाल कुमार ने कहा कि मोगा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा खालिस्तान का झंडा लगा कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जिसे नाकाम तो बना दिया गया लेकिन अब इस मामले में सख्ती करने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा की 31 अगस्त को पंजाब को आतंकवाद से मुक्त करवाने वाले शहीद मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को हिंदुस्तान शिवसेना द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी विशाल कुमार ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस पंजाब बंद का डटकर विरोध करे उन्होंने कहा की हिंदू-सिख एकता को उन्होंने नाखून-मास का रिश्ता है इसे अलग करना असंभव है। पन्नू जैसे लोग नौजवानों को बहला कर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं, जिसे हिंदुस्तान शिवसेना कभी नही होने देगी और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जो लोग पैसे के लालच में आकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button