Punjab

सीएम आवास का घेराव करेगी लोक इंसाफ पार्टी

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को डिसमिस करने एवं घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर लोक इंसाफ पार्टी सात सितंबर को पटियाला स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के आवास का घेराव करेगी। लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा है कि इस घेराव के दौरान वह दलित विद्यार्थियों को भी साथ लेकर धरना देंगे। बैंस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के आगे साधु सिंह धर्मसोत को डिसमिस करने एवं प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग रखी थी, लेकिन 45 मिनट तक धरना देने के बावजूद भी सरकार की तरफ से इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले पहली सितंबर को प्रदेश भर में लोक इंसाफ पार्टी की तरफ से संबंधित जिलाधीशों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे। एक सप्ताह में यदि सरकार ने कुछ नहीं किया तो फिर सात सितंबर को पटियाला स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कैप्टन सरकार की तरफ से किसानों के विरोध में मोदी सरकार की तरफ से लाए गए बिल को रद करने पर उनका धन्यवाद किया। स्कालरशिप घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग।

Related Articles

Back to top button