Punjab

फोटोग्राफर्स ने एडीसी को दिया मांगपत्र

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर जालंधर फोटोग्राफर्स क्लब ने सप्ताह में पांच दिन दुकानें खोलने की मांग की है। एडीसी जसबीर सिंह को मांगपत्र देते हुए क्लब के प्रधान सुखविदर नंदरा व महासचिव अशोक नागपाल ने कहा कि फोटोग्राफरों को सप्ताह में केवल तीन दिन ही दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। इससे उनका कारोबार करना मुश्किल हो गया है। इसी तरह कैशियर बलवीर सिंह व संपर्क अधिकारी बृज अरोड़ा ने कहा कि इन दिनों विवाह-शादियां व होटल-पैलेसों में होने वाले तमाम तरह के आयोजन बंद हो गए हैं। इससे कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन को इस ट्रेड से जुड़े लोगों को राहत देनी चाहिए। मौके पर अरविदर पाल सिह, संदीप तनेजा, जगदीश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button