Punjab
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने सिनेमा के पास सड़क से हटाया कब्जा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शुक्रवार को लाल रतन सिनेमा वाली जमीन पर सड़क के पास किए गए कब्जे को हटा दिया। लाल रतन सिनेमा जिस समय चल रहा था, तब से ही यहां पर कब्जा था। मेयर जगदीश राज राजा ने खुद मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया। यहां सड़क को अब चौड़ा कर दिया गया है और नया फुटपाथ भी बनाया गया है। लाल रतन सिनेमा के आसपास की सभी दुकानें और शोरूम करीब 10 फीट पीछे हैं जबकि सिनेमा की बाउंड्रीवाल करीब 10 फीट आगे थी और इसके अंदर सड़क का हिस्सा कवर किया गया था। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने जेसीबी मशीन से कब्जा हटा दिया है। मौके पर मेयर राजा ने कहा कि सड़क को जल्द लेवल कर दिया जाएगा।