Punjab

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर थाना 8 की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विजय कुमार पुत्र हंस राज वासी गुज्जा पीर, अंकित पुत्र मोती लाल वासी अमन नगर, अरुण कुमार पुत्र माता प्रसाद वासी अमन नगर के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक दातर बरामद किया है। थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि बाईक सवार युवकों ने बादल कुमार वासी हरगोबिंद नगर को दातर से जख्मी कर उसे मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button