Punjab

सरकारी विभागों में कामकाज हुआ शुरू प्रशासनिक कांप्लेक्स में लोगों की उमड़ी भीड़

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर लंबित मांगों को लेकर सरकारी मुलाजिमों की ओर से 6 अगस्त से की गई कलम छोड़ हड़ताल के 18 दिन बाद सोमवार को सरकारी विभागों में काम शुरू हुआ। इस दौरान सरकारी विभागों के कार्यालयों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में सबसे अधिक भीड़ प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाने वालों की रही। इसके अलावा पावर ऑफ अटॉर्नी और मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने वाले भी काफी संख्या में पहुंचे।दरअसल, सरकारी मुलाजिमों द्वारा लंबित मांगों को लेकर 6 से 14 अगस्त से कलम छोड़ हड़ताल का फैसला किया गया था। मांगें पूरी ना होने पर इसकी अवधि बढ़ाकर 18 अगस्त तक की गई। विरोध तेज करते हुए मुलाजिमों के 19 से 21 अगस्त तक सामूहिक छुट्टी पर चले जाने के चलते लोगों के काम बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आश्वासन के बाद 22 अगस्त को मुलाजिमों ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया। इसके चलते सप्ताह के पहले दिन प्रशासनिक कांप्लेक्स में काम करवाने वालों की भारी भीड़ रही।

Related Articles

Back to top button