समस्या से जूझ रहे उद्योगपतियों को जल्द सरकार से राहत दिलाने का आश्वासन

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । लोकसभा सांसद चौधरी संतोख सिंह ने सी फार्म की समस्या से जूझ रहे उद्योगपतियों को जल्द सरकार से राहत दिलाने का आश्वासन दिया है। सांसद चौधरी संतोख सिंह मंगलवार को खेल उद्योग संघ संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने के लिए बस्ती नौ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी तत्काल संपर्क करेंगे।लगभग 35 मिनट तक उद्योगपतियों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद चौधरी संतोख सिंह ने इस बात को स्वीकार किया कि उद्योगपति अब भी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनका निदान करना अति जरूरी है। खेल उद्योग संघ संघर्ष समिति के कन्वीनर रविंदर धीर ने कहा कि वन टाइम सेटेलमेंट के तहत सी-फार्म के मसले को सदा के लिए सुलझा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में उद्योगपति 1 सितंबर तक सी फार्म जमा करवा पाने में सक्षम नहीं है।रविंदर धीर ने सी फार्म के अलावा जालंधर में ऑड/ईवन सिस्टम के तहत सप्ताह में मात्र तीन दिन दुकाने खोलने की अनुमति दिए जाने का भी कड़ा विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि पहले ही दुकानदार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भारी आर्थिक मंदी से गुजरे हैं। अब वह ऑड/ईवन फार्मूला के कारण परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दुकानदार और उद्योगपति जरूरी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।सांसद चौधरी संतोख सिंह ने तत्काल इसका भी संज्ञान लिया और कहा कि यह मांग भी जायज है। वह फाइव डे वीक करवाने के लिए तत्काल प्रशासन से बात करेंगे। इस मौके पर विजय धीर प्रवीण आनंद श्यामसुंदर महाजन, विकास जैन समेत अन्य उद्योगपति उपस्थित थे