Punjab

बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है गुलाब देवी रोड की सड़क

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर शहर की गुलाब देवी रोड को जाती सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों तब्दील हो चुकी है इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कि इस रोड पर सड़क कम और गड्ढे अधिक नजर आते हैं। मामूली बरसात होने के बाद सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जो की कई दिनों तक गड्डो में पड़ा रहता है जिसेसे सड़क से रोज़ाना गुजरने वाले हजारो लोगो इस समस्या का सामना करना पड़ता है लोगो का कहना है की पिछले दिनों यहां पर गड्डो को भरने यानि पैच वर्क का काम शुरू हुआ था जो की कुछ दिनों बाद बंद हो गया इसी रोड से शहर की कई पॉश कालोनियों को रास्ता भी जाता है। इसमें रोज पार्क, गुप्ता कॉलोनी, हरदेव नगर, जैन कॉलोनी, न्यू हरदेव नगर, स्वर्ण पार्क, गुरु नानक नगर, अमन नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर व नागरा गांव के लिए भी लोग किसी रोड से गुजरते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण यहां पर कई बार दोपहिया वाहन पलट चुके हैं। इसी रोड पर शहर के सबसे पुराने गुलाब देवी अस्पताल और आंखों का राजन अस्पताल भी है। वही बारिश के दिनों में इस रोड की स्थिति और भी विकराल हो जाती है। मामूली बरसात के बाद इस रोड पर पड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है, जो कई दिनों तक यथावत रहता है। बारिश के बीच हुए जलभराव के दौरान यहां से गुजर रहे कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। बावजूद इसके इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Related Articles

Back to top button