Punjab
सूर्य की प्रचंड किरणों ने लोगों को फिर से करवाया गर्मी का एहसास

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। रविवार को सुबह से ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए। सूर्य की प्रचंड किरणों के बीच अधिकतम तापमान सुबह से ही 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जिससे लोगों को फिर से गर्मी का एहसास हुआ रविवार को सुबह से ही गर्मी में लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिसके बाद दोपहर और भी बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25-26 अगस्त से लेकर फिर से मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी होगी।