श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर मे मेले को लेकर तैयारियां शुरू

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला अनंत चौदस यानी एक सितंबर को मनाया जाएगा। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तलाब कारसेवा कमेटी तथा चड्ढा बिरादरी द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक मेले को लेकर गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है।लिहाजा श्री सिद्ध बाबा सोडल के सेवादारों ने मंदिर के अंदर सफाई अभियान चलाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत मंदिर के अंदर पेंट करने से लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के दरबार की साफ सफाई की जा रही है। इस बारे में चड्ढा बिरादरी के प्रधान विपिन चड्ढा बबी बताते हैं कि जिला प्रशासन के समक्ष गाइडलाइंस जारी करने को लेकर मांग रखी गई है।इसी तरह मेयर जगदीश राजा के समक्ष अलग से पहले सफाई व्यवस्था, पेयजल तथा पैचवर्क की मांग की गई थी जिस पर काम शुरू हो चुका है। अब केवल प्रशासन की गाइडलाइंस का इंतजार है। उधर से सेवादारों ने रविवार को मंदिर के प्रवेशद्वार से लेकर भीतर तक सफाई व्यवस्था का काम शुरू कर दिया है, यह काम आगामी पांच दिनों तक लगातार चलेगा।