Punjab

सिविल अस्पताल में बच्चा चोरी को लेकर हंगामा

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर । सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड से बच्चा चोरी होने का आरोप लगाकर मां-बाप व स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी बच्चा चोरी होने के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।परिजनों का कहना है कि बच्चे की सुबह ही डिलीवरी हुई थी और वह लड़का था। दोपहर में स्टाफ बच्चे को लेकर गया था लेकिन बाद में स्टाफ बदल गया। जो नया स्टाफ आया, उसके पास बच्चा नहीं था। जब उन्होंने पूछा तो नए स्टाफ ने कहा कि उन्हें बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर स्वजनों ने बच्चा चोरी होने की बात कहकर जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया।

सिविल अस्पताल में बच्चा चोरी को लेकर हंगामा

पुलिस बच्चे के जन्म का रिकॉर्ड खंगाल रही है और पुराने स्टाफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button