सरकार व प्रशासन द्वारा जारी की गई सावधानी की हिदायतों का पालन करें : डीसी

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि अगला डेढ़ महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से जालंधर के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। सितंबर के अंत तक हमें बहुत सावधान रहना होगा। हमें शारीरिक दूरी रखनी होगी। मास्क पहनना और हाथ धोते रहना ऐसे वक्त में बहुत जरूरी है। उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए जिला व राज्य स्तर के सेहत माहिरों से बातचीत का हवाला देते हुए अपील की कि किसी तरह की घबराहट के बजाय इस समय कोरोना से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी की गई सावधानी की हिदायतों का पालन करें।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ने के बाद अब जिला प्रशासन ने टेस्टिंग के टारगेट भी तीन गुना कर दिए हैं। पहले हम जालंधर में रोज एक हजार सैंपल कर रहे थे लेकिन अब हम 3100 सैंपल लेने जा रहे हैं। इसके लिए सेहत विभाग की टीम भी दोगुनी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार तक पूरे जिले में 4388 पॉजीटिव केस आए हैं। इसमें से 1663 एक्टिव केस हैं और 2619 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा अभी तक 106 मौतें हुई हैं।डीसी थोरी ने कहा कि जब उन्होंने ज्वाइन किया तो उस वक्त सिर्फ आईएमए का शाहकोट सेंटर ही निजी तौर पर मरीजों का इलाज कर रहा था। इसके बाद लगातार निजी अस्पतालों से तालमेल कर अब 31 निजी अस्पताल इलाज करने लगे हैं। इसके अलावा 137 अस्पताल संपर्क में हैं और उनमें से भी एक-दो अस्पतालों को रोज जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में बैेड की स्थिति के बारे में वेबसाइट www.jalandhar.nic.in पर जानकारी दे रहे हैं और जिला प्रशासन लुधियाना के फेसबुक पेज पर भी इसके बारे में बता रहे हैं। वहीं, लोग जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं।