Punjab
जिला प्रशासन छात्राओं को देगा मुफ्त आनलाइन कोचिंग

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर जिला प्रशासन ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ ’अभियान के अधीन मुफ्त आनलाइन कोचिंग देने का फैसला किया है । होनहार और योग्य छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए, जिलाधीश घनश्याम थोरी ने बताया कि इस योजना के अधीन 18 साल से अधिक की लड़कियों को प्रशासन आईएएस, पीसीएस, एसएससी और अन्य अधिकारियों सहित बैंकिंग क्षेत्र में और अन्य परीक्षाओं के लिए मुफ्त आनलाइन कोचिंग देगा। उन्होंने कहा कि जो आवेदक कोचिंग लेने के इच्छुक हैं, वे 30 अगस्त तक dpojalander@punjab.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। जिलाधीश ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए डीपीओ कार्यालय 0181-2253285 पर संपर्क कर सकते हैं।