Punjab

पार्किंग से एक्टिवा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। शहर की पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित कपूरथला से जालंधर आकर वाहनों की चोरी करते थे और फिर वापस भाग जाते थे। बुधवार को सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा अस्पताल की पार्किंग से एक्टिवा चोरी करने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनसे चोरी की दो एक्टिवा भी बरामद की गई हैं।थाना चार के एसएचओ रछपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सिविल अस्पताल कॉलोनी में रहने वाले अंबा दत्त रिखाड़ी ने शिकायत दी थी कि सुबह करीब नौ बजे वह एक्टिवा नंबर पीबी 08एवाई-1698 पर दफ्तर आए थे। उन्होंने उसे पार्किंग में खड़ा कर दिया था। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर जाने के लिए आए तो देखा कि पार्किंग से स्कूटी गायब थी। उनकी एक्टिवा को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू की और चोरी करने वाले कपूरथला के संतपुरा सुल्तानपुर के रहने वाले अश्विनी कुमार उर्फ अमनी और कपूरथला के मुहब्बत नगर के बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button