डिप्टी कमिश्नर ने 137 प्राईवेट अस्पतालों में सुविधाओं संबंधी कमेटी के साथ की बैठक

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । जालंधर में कोविड के बढ रहे मामलों के बीच स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को यकीनी बनाने के लिए जिलाधीश जालंधर घनश्याम थोरी ने उप मंडल मैजिस्ट्रेटों और डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय निकाय सरकारें विभाग की अध्यक्षता में 137 प्राईवेट अस्पतालों में मौजूद बुनियादी ढांचों की जांच के लिए बनाईं गई अलग -अलग समितियों के क्षेत्रीय काम का जायज़ा लिया और शुक्रवार तक पूरी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा ।यह समितियाँ 137 प्राईवेट अस्पतालों में मैडीकल बुनियादी ढांचे और प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए गठित की गई थीं।जिलाधीश जालंधर जिनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) श्री विशेष सारंगल भी मौजूद थे ने कहा कि लैवल -2 और लैवल -3 के मरीज़ों के लिए अधिक से अधिक बैंडों की उपलबद्धता को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें बताया कि प्राईवेट अस्पतालों में अन्य बीमारियों के साथ कोविड के गंभीर मरीज़ों के लिए की संभाल के लिए बुनियादी ढांचो की सही ढंग के साथ जांच की जानी चाहिए।थोरी ने कहा कि इन अस्पतालों में पाईपों के द्वारा आक्सीजन स्पलाई वाले बैंडों और वेंटिलेटर सम्बन्धित रिपोर्ट इस हफ्ते में तैयार हो जानी चाहिए जिससे गंभीर मामलों वाले मरीज़ों को बेहतर और समय पर इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होनें बताया कि प्राईवेट अस्पताल पंजाब सरकार की तरफ से निर्धारित किये गए रेट ही वसूल सकते हैं।डिप्टी कमिशनर ने उप मंडल मैजिस्ट्रेट गौतम जैन, संजीव कुमार शर्मा, था विनीत कुमार, डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय सरकार दरबारा सिंह और अन्य को कहा कि इन प्राईवेट अस्पतालों के साथ बेहतर तालमेल को यकीनी बनाया जाये जिससे प्रशासन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिला प्रशासन कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों के टैस्ट करने, कोविड से प्रभावित मरीज़ों की पहचान और उनके जल्द इलाज विधि को अपनाया है।इस अवसर पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट श्री राहुल सिंधू, डा.जै इन्द्र सिंह, अस्टेट अधिकारी पुड्डा नवनीत बल्ल, मैडीकल सुपरडैंट मनदीप कौर, एस.एम.ओ. डा.कशमीरी लाल, डा.परमजीत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।