प्रिंसीपल सचिव ने कोविड -19 महामारी की तैयारियों का लिया जायज़ा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालन्धर। जालंधर में कोविड -19 महामारी तैयारियों का जायज़ा लेते हुए प्रिंसीपल सचिव जनरल प्रशासन अलोक शेखर ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में कोविड -19 महामारी का और प्रभावशाली ढंग के साथ मुकाबला करने के लिए ज्यादा स्टाफ तैनात करने के मुद्दे को राज्य सरकार के पास उठाएगें । प्रिंसीपल सचिव जिन्होनें कोरोना वायरस के बढ रहे मामलों के में तैयारियों का जायज़ा लिया ने कहा कि जिला प्रशासन और कोविड -19 महामारी दौरान पहली कतारो में भूमिका निभाने वाले विभागों, विशेषकर सेहत विभाग की तरफ से जो प्रयत्न किये जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय हैं।डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी और पुलिस कमी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सेहत विभाग को और स्टाफ उपलब्ध करवाने की की गई माँग पर बोलते अलोक शेखर ने कहा क उनकी तरफ से यह मुद्दा पंजाब सरकार के पास उठाया जायेगा जिससे मरीज़ों की अच्छी तरह देखभाल करने के इलावा मौजूदा स्टाफ पर काम के दबाव को घटाया जा सके। उन्होनें यह भी ज़ोर दे कर कहा कि लोगों को कोविड -19 का आगे आ कर टैस्ट करवाने प्रति जागरूक करने के लिए चल रही जागरूकता मुहिम को पोलियो टीकाकरन जागरूकता मुहिम की तरह चलाया जाएगा जिससे कोविड -19 से प्रभावित मरीज़ों की जल्दी पहचान करके उनके इलाज यकीनी बनाया जा सके।प्रिंसीपल सचिव ने जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार के पास साधनों और मानवीय स्रोतों की कोई कमी के लिए है और उनकी ज़रूरत अनुसार ज्यादा स्टाफ यहाँ तैनात किया जायेगा।जिला प्रशासन की तरफ से किये जा रहे प्रयतनों पर विश्वास दिखाते हुए शेखर ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को कोविड -19 ख़िलाफ़ लड़ाई में पूरा सहयोग और सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने कोविड -19 महामारी का प्रभावशाली ढंग के साथ मुकाबला करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से किये जा रहे यत्नों के बारे में प्रिंसीपल सचिव को अवगत करवाया गया। उन्होनें बताया कि लैवल -2 और लैवल-3 के मरीज़ों के लिए सिविल अस्पताल और दूसरे प्राईवेट अस्पतालों में ज़रूरत अनुसार बैंड उपलब्ध हैं। थोरी ने बताया कि सिविल अस्पताल में दाख़िल मरीज़ों को मानक इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई जा रहा है। उन्होनें कहा कि इन मरीज़ों की ज़रूरत को पूरा करने के इलावा पौष्टिक भोजन भी दिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी सतीन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से पहले ही लोगों को सुरक्षा नियमों को अपनाने के लिए जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। इस अवसर पर एम सी कमिश्नर करुणेश शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त विशेष सारंगल, एसडीएम राहुल सिंधू, डा जय इंदर सिंह, पुडा ईओ नवनीत कौर बल, ज्वाइंट कमिश्नर शायरी मल्होत्रा, असिस्टेंट हरदीप सिंह, सिविल सर्जन डा गुरिंदर चावला, मैडिकल सुपरडैंट डा मनदीप कौर, सहायक सिविल सर्जन डा गुरमीत कौर दुग्गल, एसएमओ डा कश्मीरी लाल, डा सतीश कुमार, डा परमजीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।