Punjab
नकली हार्पिक तैयार करके बेचने वाला काबू

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। कमिशनेरेट पुलिस थाना 8 की पुलिस ने नकली हार्पिक तैयार जो डुप्लीकेट माल तैयार कर उस के ऊपर लाइज़ोल व हार्पिक के स्टिकर लगा बेचा जा रहा था बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान संजीव वर्मा पुत्र बृज मोहन वर्मा निवासी स्टार पैराडाइज़ कोलोनी के तौर पर बताई गई है। थाना 8 के प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि यशपाल सपरा कंपनी मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके अधार पर छापामारी करके संजीव वर्मा को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से नकली तैयार की गई हार्पिक की 29 पेटियां बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।