आनलाईन रोजगार मेला 24 सितम्बर से

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर अतिरिक्त जिलाधीश जालंधर विशेष सारंगल की तरफ से आज 24 से 30 सितम्बर 2020 तक हफ़्ता भर चलने वाले आनलाईन रोजगार मेले सम्बन्धित किए जा रहे प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। सारंगल जो कि जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि यह रोजगार मेले आनलाईन युवाओं को रोज़गार प्रदान करने में मददगार साबित होगें। सारंगल ने बताया कि हफ़्ता भर चलने वाले इस आनलाईन रोज़गार मेले दौरान 10000 के करीब युवाओं को नौकरियों की पेशकश की जायेगी, जिस के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। अतिरिक्त जिलाधीश ने जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के आधिकारियों को कहा कि उद्योगपतियों को किस प्रकार के कौशल कामगारों की ज़रूरत है, के बारे में जानने के लिए उनके साथ लगातार मीटिंग को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि इससे जहाँ उद्योगों को उनकी ज़रूरत अनुसार कौशल और पढे-लिखे युवा रोजगार के लिए मिल सकेगे वहीं युवाओं को उनकी सामर्थ्य अनुसार रोज़गार प्राप्ति हो सकेगी। सारंगल ने बताया कि यह आनलाईन रोजगार मेले पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए ‘घर -घर रोजगार ‘मिशन के अंतर्गत करवाया जा रहा है जिस का मुख्य मंतव्य हर योग्य युवा को रोज़गार उपलब्ध करवाना है। उन्होनें कहा कि हफ़्ता भर चलने वाले इस आनलाईन रोज़गार मेलो के साथ युवाओं को रोज़गार के नये अवसर प्राप्त हो सकेंगे। सारंगल ने कहा कि हफ़्ता भर चलने वाले इस आनलाईन रोज़गार मेलों के लिए सुचारू व्यवस्था प्रणाली को अपनाया जा रहा है जिससे इसमें शिरकत करने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश न आए। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने युवाओं को न्योता दिया कि वह इस रोज़गार मेलो का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपने आप को www.pgrkam.com के रजिस्टर्ड करने को यकीनी बनाए। उन्होनें बताया कि और ज्यादा जानकारी के लिए टैलिफ़ोन नं: 0181 -2225791 और 90569 -20100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर डिप्टी डायरैक्टर जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो सुनीता कल्याण, डिप्टी सी.ई.यो. दीपक भल्ला, प्लेसमेंट अधिकारी पैरी सैनी, करियर काउंसलर जसवीर सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।