अब 1000 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट, डीसी ने रेट किए निर्धारित

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से कोरोना टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए हैं। इसके लिए 1000 रुपये लिए जाएंगे। सोमवार को उन्होंने बताया कि कोई भी प्राईवेट लेबोरटरी कोविड -19 का रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से टेस्ट करने पर 1000 रुपये से अधिक नहीं ले सकेगी। पंजाब में इस राशि में टेस्ट के लिए घर से सैंपल लेने और रिपोर्ट तैयार करने की कीमत शामिल नहीं है। बता दें कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के जरिये मात्र 30 मिनट में मरीज के पॉजिटिव होने का पता चल जाएगा।उन्होंने कहा कि इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिर्सच (आईसीएमआर) और राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए टेस्ट प्रोटोकॉल का प्राइवेट लेबोरेटरी को पालन सुनिश्चित करना होगा। प्राइवेट लैब को कोविड-19 के टेस्ट से संबंधित विवरण राज्य सरकार के साथ जरूत सांझा करना चाहिए। रिपोर्ट सबंधित मरीज को तुरंत बताने के साथ-साथ आईसीएमआर के पोर्टल पर भी अपलोड करनी चाहिए। डीसी थोरी ने बताया कि सैंपल लेते समय व्यक्ति की पहचान और पता, सही मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त करके आरटी-पीसीआर टेस्ट पर अपलोड करनी होगी। सभी प्राइवेट लैबोरेटरियों को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट्स के द्वारा कोविड -19 संबंधित टेस्ट के रेट को बाहर बोर्ड पर लगाना चाहिए। वही कोरोना से प्रभावित मरीजों के स्वजनों का तनाव कम करने के लिए जिला प्रशासन अब उन्हें मरीज के स्वास्थ्यलाभ की जानकारी फोन पर देगा। सोमवार को डीसी घनश्याम थोरी ने सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर मांगट और डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. ज्योति शर्मा को सिविल अस्पताल में टेलीफोन सुविधा शुरू करने और मरीजों के स्वजनों को स्वास्थ्य स्थिति के बारे में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्टाफ तैनात करने की हिदायत दी है।