Punjab

स्वंतत्रता दिवस पर आप नेता ने लोगो को बाँटे मास्क व लड्डू

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के जालंधर नार्थ के धुरंधर नेता जोगिंदर पाल शर्मा ने स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अपने साथियों सहित सोढल व आस पास के एरिया में लोगो को मास्क व लड्डू बाँट कर स्वंतत्रता दिवस के दिन की बधाई दी ।

इस दौरान इस दौरान आप नेता जोगिंदर पाल शर्मा भी खुद मास्क लगाए हुए थे, वहीं उन्होंने जनता को भी मास्क काइस्तेमाल करने की नसीहत दी उन्होंने कहा की कहा कि राष्‍ट्रभक्‍तों के सपनों के भारत का निर्माण करना उनके प्रति सबसे सार्थक श्रद्धांजलि होगी। उन्‍होंने प्रत्‍येक भारतीय नागरिक से अपील की कि वह एकजुट, सुदृढ, खुशहाल, समावेशी और शांतिपूर्ण राष्‍ट्र के निर्माण का फिर से संकल्‍प लें।

स्वंतत्रता दिवस पर आप नेता ने लोगो को बाँटे मास्क व लड्डू

जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते है इस दौरान सभी देशवासियों को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button