मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर गत दिवस गांव खोजेवाल में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत के बाद बुदवर को शहर के एक बर्तन कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। शहीद भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक रामा मंडी के न्यू पृथ्वी नगर के बर्तन कारोबारी अतुल शर्मा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर जीअारपी कर्मचारी वहां पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। शुरुआती जांच में कारोबारी के मानसिक तौर पर परेशान होने की बात कही जा रही है।जीआरपी के एएसआई हीरा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहीद भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक जालंधर-अमृतसर रेलवे लाइन पर किसी व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त न्यू पृथ्वी नगर (रामा मंडी) के रहने वाले अतुल शर्मा के तौर पर हुई। अतुल बजार में बर्तनों का कारोबार करते थे। पुलिस की ओर से घटना की सूचना देने पर परिजन वहां पहुंचे। परिजनों के मुताबिक अतुल पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे। वह बीते दिन से घर से गायब थे। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक अतुल की जेब से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर दी गई है।