Punjab

गेस्ट हाउस के बाहर युवती का हंगामा गेस्ट हाउस के मालिक पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर के गेस्ट हाउस के बाहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवती ने अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। युवती का आरोप है कि गेस्ट हाउस के कुछ लोग अश्लील वीडयो की धमकी देकर उसे बदनाम करना चाहते हैं। जिससे वे लोग लगातार उसे फोन कर के तंग कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उक्त युवती एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर रहती थी। इसी दौरान उक्त गेस्ट हाउस के सामने वाले एक अन्य गेस्ट हाउस के लोगों ने उसकी कुछ वीडियो और फोटो शूट कर लिया। इसी वीडियो और फोटो का हवाला देकर गेस्ट हाउस के लोगों ने उसे बदनाम करने की कोशिश की।आज भी गेस्ट हाउस के बाहर अश्लील वीडियो और फोटो दिखा कर ब्लैकमेल करने को लेकर करीब 2 घंटे तक युवती ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंच युवती के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवती का बयान ले लिया गया।

Related Articles

Back to top button