Punjab

आनलाइन कृष्ण दर्शन किया भक्तों ने

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर कोरोना की महामारी के खौफ के बीच जालंधर के विभिन्न इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक ओर पुलिस की तरफ से शाम 8 बजे के बाद मंदिर नहीं खुलने संबंधी गाइडलाइन जारी की गई हैं। पारम्परिक ढंग से कोई समारोह का आयोजन नहीं किया जा सकता है और झांकियां भी नहीं सजेंगी। वहीं दूसरी ओर कुछ मंदिरों ने भक्तों को ऑनलाइन दर्शन का इंतजाम कर रखा है। थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर समेत के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में यह पर्व प्रशासन के नियमों के अंतर्गत ही मनाया जाएगा।

आनलाइन कृष्ण दर्शन किया भक्तों ने

मंदिर के प्रधान अमित ने बताया कि श्रीमद भागवत पुराण का पाठ श्री देवकीनंदन प्रभु जी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। रात 8.30 बजे प्रभु के भजनों का संकीर्तन प्रारंभ और 12 बजे ठाकुर जी का अभिषेक होगा। माध्यम से श्रद्धालु घर बैठ ही दर्शन कर पाएंगे। ऐसा एक स्थान पर लोगों की भीड़ न जुटे, इसलिए किया गया है। इसके इलावा 13 अगस्त को मंदिर में सुबह 10.30 से रात 12.30 बजे तक श्री नंदउत्सव मनाया जाएगा और वह भी श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।

आनलाइन कृष्ण दर्शन किया भक्तों ने

Related Articles

Back to top button