भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर की चेतावनी के बाद नहर में सफाई अभियान शुरू

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर जिला भाजपा के उप प्रधान प्रदीप खुल्लर की चेतावनी के बाद नहरी विभाग और नगर निगम ने नहरों के अंदर और उनके किनारों पर युद्धस्तर पर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को नहरी विभाग और नगर निगम की टीमों में शामिल करीब 20 से ज्यादा मुलाजिमों ने नहर के किनारों से कूड़ा उठाया। उन्होंने नहर में फैली गंदगी भी साफ की।बतां दें कि जिला भाजपा के उपप्रधान खुल्लर ने चेतावनी दी थी कि अगर नहर में कूड़ा फेंकना बंद ना किया गया और नहरों की सफाई का अभियान ना चलाया गया तो वह नहरी विभाग के ऑफिस के सामने धरना देंगे। प्रदीप खुल्लर ने कहा कि जालंधर वेस्ट के एसीपी बरजिंदर सिंह ने सुबह फोन पर बात की थी और कहा था कि कोरोना महामारी के कारण वह धरना ना दें। एसीपी ने ही नहरी विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से बात करके सफाई अभियान शुरू करवाया।खुल्लर ने कहा कि बस्ती बावा खेल में नहर के किनारे लगने वाली मछली मार्केट सबसे ज्यादा समस्या खड़ी कर रही है। इस मार्केट की सारी गंदगी को नहर में फेंका जा रहा है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन सफाई अभियान चलाने से बात नहीं बनेगी। नहर के आसापास जो लोग गंदगी फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर ही नहर साफ रह सकेगी।