Punjab
दो दिन बंद रहेगी मकसूदां मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने लिया फैसला

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। मकसूदां सब्जी मंडी दो दिन बंद रहेगी। वरिष्ठ आढ़ती सुरजीत सिंह गोल्डी के निधन पर आढ़ती एसोसिएशन ने 15 और 16 अगस्त को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है।इस बारे में जानकारी देते हुए मकसूदा सब्जी मंडी के आढ़ती नेता मोहिंदर सिंह शंटी ने कहा कि सुरजीत सिंह गोल्डी ने मंडी में कारोबार करने के साथ-साथ सभी के साथ परिवारिक भाईचारा स्थापित किया था। उनके निधन से मंडी के सभी आढ़तियों में भारी शोक है। उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। लिहाजा दो दिन मंडी बंद रखकर सभी कारोबारी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने मंडी के सभी कारोबारियों से 15 और 16 अगस्त के लिए सामान की खरीदारी ना करने का आह्वान किया।