Punjab
विधायक सुशील रिंकू ने और मेयर जगदीश राजा वेस्ट एरिया में पानी की पाइप डालने का शुभारंभ किया

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। वार्ड नं 74 भुल्लर कलोनी न्यू रसीला नगर जालंधर वेस्ट में पानी की पाईप डालने का काम का उद्घाटन विधायक सुशील रिंकू,मेयर जगदीश राजा, कमिश्नर कारपोरेशन करणेश शर्मा,पार्षद मदन लाल खिंदर,s.c सतिंदर ने किया। इस अवसर पर युवा नेता तरसेम थापा, ओमप्रकाश भगत,जीता लंमबर, सोमनाथ, बिल्ला जे आर,शीतल बाबा, रामेश जैकी, पवन लोच,बब्बू लोच व अन्य उपस्थित थे।