Punjab

पंजाब सरकार ने दी कर्फ्यू में छूट, रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात पंजाब सरकार ने कर्फ्यू में छूट की घोषणा की है। 12-13 अगस्त की रात को अब कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। हालांकि इसके बाद का कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा। पंजाब सरकार के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी होम ने मंगलवार को इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर व एसएसपी को आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से लोग रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना सकेंगे। अभी तक पंजाब में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगा हुआ है जबकि जालंधर, लुधियाना व पटियाला में कोरोना के बढ़े केसों के मद्देनजर कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक का है।
ऐसे में मंदिर प्रबंधकों की तरफ से तैयारी की जा रही थी कि कर्फ्यू के समय यानी सुबह 9 बजे से पहले ही धार्मिक समागम पूरा कर लिया जाए। चूंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे मनाया जाता है, इसलिए कर्फ्यू के कारण लोग चिंतित थे। अब पंजाब सरकार की तरफ से दी गई इस राहत से अब लोग आधी रात तक श्री कृष्णजन्माष्टमी मना सकेंगे। स्पेशल चीफ सेक्रेटरी ने जिला मजिस्ट्रेट को इस बारे में अलग से आदेश जारी करने को कहा है। वहीं, पुलिस कमिश्नर व एसएसपी को भी कहा है कि कर्फ्यू में छूट के मद्देनजर लाेगों को पुलिस के स्तर पर कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि इस समारोह के दौरान भी लोगों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी रखने जैसी कोरोना से बचाव संबंधित सावधानियों का पालन करना।

Related Articles

Back to top button