Punjab

हिंदुस्तान शिवसेना ने दी अमर शहीद जनरल अरुण श्रीधर वैद्य को श्रद्धांजलि

विशाल भगत की रिपोर्ट

हिंदुस्तान शिवसेना द्वारा हर साल की तरह 10 अगस्त को जनरल श्री अरुण श्रीधर वैध जी को हिंदुस्तान शिवसेना के समूह सदस्यों की तरफ से श्रदांजलि दी गई. इस श्रदांजलि समरोह में विशेष तौर पर हिंदुस्तान शिवसेना के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज शामिल हुए और
इस मौके पर अमर शहीद श्री अरुण श्रीधर वैद्य जी की तस्वीर पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने कहां की श्रद्धांजलि समारोह में सरकार द्वारा कोविड-19 के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करते हुए श्रद्धांजलि समारोह रखा गया है श्री कपिल भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान शिवसेना हमेशा ही पंजाब से आतंकवाद का खात्मा करने वाले शहीदों को याद करती रहेगी आज पंजाब में अमन शांति अमर शहीद श्री अरुण श्रीधर वैद्य जी की ही देन है उन्होंने कहा कि अमर शहीद अरुण श्रीधर वैद्य जी द्वारा पंजाब को आतंकवादियों के हाथों से मुक्त करवा पंजाब वासियों को शांति का पैगाम दिया था श्री भारद्वाज ने कहा कि पंजाब को आतंकवाद के काले दौर से बाहर निकालने वाले शहीदों का देन हम कभी नहीं दे सकते आज उन्हीं की देन है जो पंजाब में अमन शांति कायम है श्रद्धांजलि समारोह में शहरी अध्यक्ष विशाल कपिल ,शहरी उपाध्यक्ष विशाल कुमार ,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पंजाब में अमन शांति लाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले हर उस शहीद को हमेशा हिंदुस्तान शिवसेना याद रखेगी जिनके बदौलत आज पंजाब मैं अमन शांति है ऐसे शहीदों का देन हम कभी नहीं चुका सकते।
इस श्रद्धांजलि समारोह में शहरी अध्यक्ष जालंधर विशाल कपिल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शहरी उपाध्यक्ष विशाल कुमार अन्य शामिल थे

Related Articles

Back to top button