ग्रीन वेस्ट के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियां को मेयर व कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। नगर निगम के नए कमिश्नर करनेश शर्मा ने रविवार का पूरा दिन हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट पर फोकस किया है। रूटीन दिनों में शहर से कूड़ा मलबा उठाने वाली 26 ट्रैक्टर ट्रालियां रविवार को सिर्फ ग्रीन वेस्ट उठाने पर लगाई गई हैं। मेयर जगदीश राज राजा, कमिश्नर करनेश शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर शायरी मल्होत्रा ने रविवार सुबह 8:00 बजे गुरु नानक मिशन चौक से शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियाे का काफिला रवाना किया।इससे पहले पिछले रविवार को भी नगर निगम ने 12 ट्रैक्टर ट्राली आ ग्रीन वेस्ट उठाने के लिए भेजी थी। निगम कमिश्नर ने कहा कि पार को ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ष की हालत सुधारने के लिए निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते 20 से ज्यादा मार्गों से ग्रीन वेस्ट उठाया गया था और इस बार 50 से ज्यादा पार्क सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट साफ किए जाएंगे।लिंक रोड से परशुराम मार्ग गुरु नानक मिशन चौक से गुरु ओम सिंह स्टेडियम रंजीत नगर ओल्ड बारादरी मोटा सिंह नगर पार्क ग्रीन पार्क गुरु तेग बहादुर नगर में तीन पार्क एफसीआई कॉलोनी के पार्क मॉडल टाउन में पार्षद अरुणा अरोड़ा के क्षेत्र का इलाका, अर्बन एस्टेट में पार्षद मीन पूज्य में जा के इलाके के पारक वार्ड नंबर-20 में डॉक्टर जसलीन सेठी केला के जवाहर नगर के पार्क वार्ड नंबर-26 से पार्षद राेहन सहगल का इलाका, गीता मंदिर रोड, बद्री दास कॉलोनी, न्यू फ्लावर प्वाइंट रोड और जेपी नगर रोड के इलाकों के पार्क साफ किए जाएंगे।