Punjab
पार्क में गंभीर हालत में जख़्मी पड़ा मिला युवक

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर शहर के बस्ती शेख घास मंडी चौक के पास पार्क से शनिवार सुबह एक युवक जख्मी हालत में पड़ा मिला। जिसे सुबह बजे सैर करने आए लोगों ने देखा और तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवा दिया। अभी युवक से पूछताछ नहीं हो सकी है कि वह इस हालत में क्यों पड़ा हुआ है ।उसके साथ मारपीट की गई है या कोई हादसा हुआ है।युवक के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि पहले उन्होंने 100 नंबर पर फोन किया और उसके बाद 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया पुलिस 10 मिनट बाद ही पहुंच गई। उन्होंने कहा कि युवक बड़ी मुश्किल से सांस ले रहा था और उसकी हालत काफी खराब लग रही थी।