Punjab
5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ASI को रंगे हाथों दबोचा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । नकोदर विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सिटी नकोदर में तैनात एएसआई अमीर सिंह को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बहू व ससुरालियों में चल रहे घरेलू विवाद के राजीनामे को मंजूरी देकर शिकायत दाखिल दफ्तर करने के बदले उसने यह रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।दरअसल, थाना सिटी नकोदर में एक पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के बदले एएसआई अमरीक सिंह 5 हजार रुपए की सेवा ले रहा था। फिलहाल उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।