Punjab

वार्ड की समस्या को लेकर पार्षद ने नगर निगम ऑफिस गेट पर ही दिया धरना

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर । वार्ड नंबर-22 में सफाई, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य समस्याओं को लेकर दूसरे दिन धरना लगाने पहुंचे पार्षद प्रभ दयाल को नगर निगम ऑफिर में एंट्री नहीं दी गई। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गेट पर तैनात पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि सिर्फ पार्षद ही अंदर जा पाएंगे, बाकी लोग बाहर ही रहेंगे। इसके विरोध में पार्षद प्रभदयाल ने निगम कांप्लेक्स में जाने की जाए वार्ड निवासियों के साथ गेट के बाहर ही धरना लगा दिया।पार्षद ने कहा कि वार्ड में जो समस्याएं हैं, उसके हल के लिए नगर निगम की एक टीम देर रात 9:00 बजे वार्ड में आई थी, लेकिन मुआयना करने के बाद हालात ज्यादा खराब देखकर वापस लौट गई। उनका कहना है कि सीवरेज सिस्टम को रात को ठीक किया गया था लेकिन सुबह फिर वैसे ही हालात हैं। जब तक समस्या का समाधान पूरी तरह नहीं होगा, वह धरने पर बैठे रहेंगे।उधर, नगर निगम के हेल्थ डिपार्टमेंट ने गड़ा इलाके से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया है। पार्षद का कहना है कि नगर निगम धरने के डर से काम कर रहा है लेकिन वह तब तक नहीं हटेंगे जब तक नगर निगम समस्या का पक्का हल नहीं कर देता। उन्होंने कहा कि वार्ड में करीब 40 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पुरानी छत बदलने के लिए अप्लाई किया था। लोगों ने पुरानी छातें तो तोड़ दी लेकिन नगर निगम नई छत के लिए ग्रांट नहीं दे रहा।

Related Articles

Back to top button