लेदर कांप्लेक्सस्थित फैक्ट्री में काम कर रहे 47 बाल मजदूरों को छुड़वाया,फैक्ट्री मालिकों पर केस

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर लेदर कांप्लेक्स स्थित फैक्ट्री से जालंधर पुलिस ने 47 बाल मजदूरों को छुड़वाया है। इनमें 13 लड़कियां भी हैं। पुलिस ने इसकी मानव तस्करी के एंगल से जांच शुरू करके फैक्ट्री मालिकों और नाबालिग बच्चों की सप्लाई करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फैक्ट्री मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि लेदर कांप्लेक्स स्थित जेके रबड़ इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड से 37 बच्चे और जेके पॉलीमोर इंडस्ट्री से दस बच्चे छुड़ाए गए हैं। आरोपित फैक्ट्री मालिकों व ठेकेदारों के खिलाफ बाल मजदूरी कानून, जस्टिस जुवेनाइल एक्ट, 188 आईपीसी, एपिडेमिक डिजीज एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बच्चों से मजदूरी कराई जाती थी या फिर मानव तस्करी हो रही थी, इस पहलू से भी मामले की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए एडीसीपी स्तर की स्पेशल टीम बना दी है, जो मामले की तह तक जाकर जांच व कार्रवाई करेगी।