राम मंदिर भूमि पूजन होने के साथ लोगों ने मिठाइयां बाँट व पूजा अर्चना कर जाहिर की खुशी

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया। एक तरफ दोपहर 12.15 बजे भूमि पूजन की रस्में शुरू हुई तो वहीं दूसरी तरफ पूरा शहर भगवे रंग में रंग गया। कहीं लोगों ने ध्वज फहराकर तो कहीं मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, दिन ढलने के बाद दीपमाला करने की तैयारियां भी पूरे यौवन पर रही।
दरअसल करीब 500 वर्ष बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर के पक्ष में फैसला आया था। इसके बाद से लेकर मंदिर निर्माण की तैयारियां सरकार द्वारा की जा रही हैं। जिसे लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है। यही कारण रहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर पांच अगस्त का दिन यादगार बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है। यादगार पलों को लेकर शहर के कई बाजारों में ध्वज लहराए गए तथा दुकानों के बाहर झंडे लगाकर खुशी का इजहार किया गया।
बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। इस मौके पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता केडी भंडारी व अन्य लोगो द्वारा लड्डू बांटकर खुशी मनाते हुए दिखाई इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने निवास पर हवन व पूजा-अर्चना की।